सरदार उधम सिंह महान क्रांतिकारी थे- हिमांशु शर्मा
रामगढ़ (अलवर) आज किशन कुंड विकास समिति की ओर से देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी शहीद ए आज़म सरदार उधम सिंह की जयंती मनाई गई कृष्ण कुंड विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को अपनी आंखों से देखा और जिस क्रूरता और निर्माता के साथ अंग्रेजों ने निर्दोष बच्चे, महिला, वृद्धो को तोपों और गोली से मारकर जघन्य हत्या की उस समय वीर सपूत सरदार उधम सिंह ने जनरल डायर को मारने का संकल्प लिया और उधम सिंह ने लंदन में जाकर अंग्रेजों की भरी सभा में जनरल डायर की गोली मारकर हत्या की और निर्दोष हिंदुस्तानियों की मौत का बदला लिया सच्चे मायने में उधम सिंह महान क्रांतिकारी थेl
वीर शहीद उधम सिंह की जयंती पर किशन कुंड विकास समिति ने भारत माता की जय , वंदे मातरम एवं शहीद उधम सिंह अमर रहे के नारे लगाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कीl इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, समिति के संरक्षक के जी गुप्ता, भूतपूर्व सैन्य अधिकारी देवेंद्र शर्मा, गोपाल जयसवाल, कैलाश चंद शर्मा, मोहनलाल शर्मा, गौरव अरोड़ा, रोहिताश नरूका, सत्यनारायण सोमवंशी, अतुल नाथ योगी,अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश अरोड़ा, श्याम सुंदर चंद्ररूल,भास्मिता वशिष्ठ, गिर्राज मीणा, जगदीश चौहान, ओम प्रकाश सोलंकी, जीतू, बने सिंह सोनी, सुनील सैनी, उमेश गुप्ता, राजू सैनी, सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थेl