ललित यादव विधायक को सौपी बड़ी जिम्मेदारी
मुंडावर ( देवराज मीणा)
मुंडावर विधायक ललित यादव को दिल्ली विधानसभा चुनाव में नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायक यादव ने बताया कि एआईसीसी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा की सीट नांगलोई में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। इधर विधायक को केंद्र सरकार की ओर से जिम्मेदारी मिलने पर सोडावास जिला पार्षद भीमराज यादव, मुंडावर कांग्रेस उपाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा चिरूनी, लेखराम छाबड़ी शामदा, महेश ओमप्रकाश शर्मा डीलर, सतवीर पंच सोडावास, अजय यादव नयागांव सहित अनेक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो ने प्रसन्नता जताई।