दादा दादी नाना नानी सम्मेलन का आयोजन
तखतगढ़ कस्बे होली चौक स्थित रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक में शनिवार को प्रबंध समिति अध्यक्ष हिम्मतमल कुमावत कोषाध्यक्ष जवानमल माली और समाज सेवी रमेश सेन की अध्यक्षता में मां शारदे, मां भारती, ॐ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दादा दादी नाना नानी सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य हरिराम जोगसन ने बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में दादा दादी नाना नानी की भूमिका के बारे में विस्तार से विचार रखे और भारतीय संयुक्त परिवार की वर्तमान में आवश्यकता पर बल दिया गया।सम्मेलन में 35 भैया बहिनों के दादा दादी नाना नानी का भैया बहिनों द्वारा माल्यार्पण कर पूजन किया गया ।कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर भी रखे गए विजेताओं को पुष्कारकर देकर सम्मानित किया गया। समिति कोषाध्यक्ष जवानमल माली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या पूनम जीनगर ने किया।इस अवसर पर विद्या मंदिर के समस्त भैया दीदी उपस्थित रहे।
- बरकत खान