यादव समाज मुंडावर का अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मुंडावर ( देवराज मीणा) रविवार को मुंडावर कस्बे के श्री कृष्णा महाविधालय में यादव समाज का अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डा करण सिंह पूर्व सांसद अलवर ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता इन्द्र यादव, रामहेतपूर्व विधायक किशनगढ़ बास,ललित यादव विधायक, अंजलि यादव, केडी यादव, ड़ादयाराम यादव बस्तीराम प्रधान बहरोड़, बस्तीराम बार एसोसिएशन मुंडावर, ईश्वर जिला पार्षद,कार्यक्रम के संयोजक घमंडी लाल माजरी खोला रहे|
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिस से हमारे बच्चों की प्रतिभा बाहर निकल कर आए और हम शिक्षा के लिए अलवर जिले के हर स्कूल में ई लाइब्रेरी बनाने का कम करेंगे और उन्होंने साथ साथ कहा की अलवर में अभी अलवर सांसद खेल उत्सव की शुरुवात हुई है तो सभी बच्चो को इस प्रोग्राम में भाग लेना चाहिये और हमे समाज की आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए और में अलवर के विकाश में कोई कसर नहीं छोड़ूगा इस अवसर पर महावीर, सुबेसिंह नाहरखेड़ा, लालाराम उल्लाहेड़ी, जगदीश मास्टर, राकेश, अजीत पूर्व सरपंच, गिर्राज मास्टर, फूलसिंह, दलीप सरपंच, सूबेदार लालाराम, जयपाल, धर्मेंद्र जेपी, मनीष, जगमोहन खानपुर अहीर रामनिवास कैप्टेन और समस्त यादव समाज के लोग मौजूद रहे