प्रशासन की तानाशाही से परेशान होकर ग्रामीणो ने उपखंड कार्यालय परिसर में किया धरना प्रदर्शन
थानागाजी उपखंड कार्यालय के अधीन बामनवास चौगान गांव के रहने वाले सैकड़ो महिला पुरुष उपखंड कार्यालय परिसर में प्रशासन की तानाशाही से परेशान होकर करीब दो घंटे धरना प्रदर्शन किया, ग्रामीणों का आरोप था कि तहसीलदार,ओर ग्राम पंचायत सरपंच जबरन हमारी खातेदारी की जमीन से रास्ता निकाल रहे है, जबकि आम रास्ता अन्य जगह से जा रहा है, चुनावों की राजनीति के चलते जबरन हमारे खेत को खराब कर रहे हैं, इस लिए धरना लगाया जा रहा है, इस मौके पर थानागाजी विधायक कांति मीणा,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, राजेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे, वही मजेदार वाक्य उस समय देखा गया जब ग्रामीण और विधायक ज्ञापन देने के लिए उपखंड कार्यालय में गए तो ना तो उपखंड अधिकारी मिली, ना तहसीलदार, जिला कलेक्टर से बात करके प्रतापगढ़ तहसीलदार दाताराम गुर्जर को ज्ञापन दिलाया गया, इस मौके पर विधायक कांति मीणा ने प्रशाशन को चेतावनी देकर बताया कि दो तारीख तक अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो उपखंड कार्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा
- गोपेश शर्मा