मां शाकंभरी की चुनडी के बूटियां लगाने को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह

मुल्याहाला कुआं पर महिलाओं ने लगाई मां शाकंभरी की चुनडी की बूटियां

Jan 1, 2025 - 18:17
 0
मां शाकंभरी की चुनडी के बूटियां लगाने को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में 13 जनवरी को उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली जाने वाली विशाल पैदल चुनरी यात्रा को लेकर जहां महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है वही घर-घर में महिलाएं मंगल गीत गाकर माता की चुनडी की बूटियां लग रही है l कस्बे में शाकंभरी रोड पर स्थित वार्ड नंबर 11 में  महिलाओं ने मंगल गीत गाकर नाचते गाते हुए मैया के भजनों पर थिरकते हुए माता की चुनरी की बूटियां लगाई l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 जनवरी को जमात स्थित गणपति मैरिज गार्डन से हजारों की तादाद में श्रद्धालु मां की चुनरी में भाग लेंगे जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई शाकंभरी सकराय धाम तक पहुंचेगी  वहां माता के मंदिर में चुनरी को अर्पित किया जाएगा l इस दौरान रितु सैनी, रौनक सैनी, खुशी सैनी, सुनीता सैनी, शीला सैनी, बनारसी देवी, नानूडी देवी, शारदा देवी ,संतोषी देवी, मीरा देवी, बबीता देवी, सरिता देवी , मीना देवी ,इंदिरा, देवी संतोष देवी, सुमन सैनी , उजाला कुमारी , बिट्टू सैनी , अवंतिका सैनी सहित कई महिलाएं मौजूद रही l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................