युवा केशव सोनी को युवा महोत्सव में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा शहर के होनहार युवा केशव सोनी ने क्षेत्रीय युवा महोत्सव 2024 में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए "डिजिटल स्किल" श्रेणी में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वे राज्य स्तर पर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता राजस्थान युवा बोर्ड, शिक्षा विभाग अजमेर और माय भारत (ने.यू.के.स.) अजमेर के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित की गई थी। अजमेर जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में संपन्न प्रतियोगिता में अजमेर संभाग के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। थीमैटिक "साइंस मेला" श्रेणी के अंतर्गत "डिजिटल स्किल" विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में केशव ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। केशव सोनी के पिता पुखराज सोनी और उनके परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है। क्षेत्रीय प्रशासन अजमेर और राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। केशव की इस उपलब्धि पर भीलवाड़ा के शिक्षकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि केशव ने अपने जिले का नाम रोशन किया है और उनकी सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी। स्थानीय युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से युवाओं में डिजिटल और तकनीकी कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है। केशव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्किल्स में रुचि और नियमित अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उनका यह भी कहना है कि अगर युवाओं को सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। राजस्थान युवा बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और नए कौशल सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।