नीमराना रीको औधोगिक क्षेत्र में मेटल कंपनी में भीषण आग: दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के समीप नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 में स्थित ग्रीनवे मेटल कंपनी में शनिवार देर रात्रि को भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।सूचना मिलने पर मौके पर दमकलों ने करीब चार घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।गौरतलब रहे कि घटना के समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
नीमराना फायर स्टेशन सूत्रों ने बताया कि आग की सूचना रात करीब 12 बजे मिलते ही नीमराना से दो और बहरोड़ व घिलोठ से एक-एक दमकल मौके पर पहुंची। कंपनी में मेटल और एल्युमिनियम का सामान होने के कारण आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। चारों दमकलों ने रविवार सुबह आग पर काबू पाया। मौके पर देखा कीआग की लपटें औद्योगिक क्षेत्र में काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं। कंपनी प्रबंधन द्वारा अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है।