वनक्षेत्र की भूमि से हटाया अतिक्रमण, मची खलबली

Jun 19, 2020 - 03:27
 0
वनक्षेत्र की भूमि से हटाया अतिक्रमण, मची खलबली

बयाना भरतपुर

बयाना 18 जून। बयाना वनखंड के अंतर्गत गांव बिसखोरी के पास पहाडों की तलाई में काफी समय से अतिक्रमणकारी लोगों में अतिक्रमण करने की मानों होड सी मच गई है। इन अतिक्रमणकारीयों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह वहां धीरे धीरे पक्के निर्माण कार्य भी करने लगे है। लोगों की शिकायत व उच्चाधिकारीयों के निर्देश के बाद गुरूवार को वनविभाग की टीम ने क्षेत्रीय वनअधिकारी लाखनसिंह के नेतृत्व में बिसखोरी वन क्षेत्र में अतिक्रमण निरोधक कार्रवाही कर वहां हो रहे पक्केव कच्चे निर्माण को खुर्द बुर्द किया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की। हालांकि इस दौरान टीम को अतिक्रमणकारीयों के विरोध का भी सामना करना पडा था।

टीम में फोरेस्टर नैमीचंद, शौकीन, लखनसिंह, पुष्करसिंह,वनरक्षक देवेन्द्रसिंह,रतनलाल, बाबूलाल आदि भी मौजूद रहे। वनअधिकारी के अनुसार इस वनक्षेत्र में गांव बिसखोरी निवासी करनसिंह पुत्र दुल्ली गुर्जर ने करीब 2 हजार वर्गगज भूमि पर अतिक्रमण कर पक्की वाउंड्रीवाॅल का निर्माण कर अन्य निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था। यह भूखंड बेशकीमती बताया है। अतिक्रमणकारी के विरूद्ध वनअधिनियम की विभिन्नधाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। इधर इसी अतिक्रमण के आसपास अन्य लोगों की ओर से भी किए गए अतिक्रमणों को अभी तक नही हटाए जाने पर वहां के ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है। वनअधिकारी के अनुसार अन्य अतिक्रमणकारीयों के विरूद्ध भी इसी तरह प्रभावी कार्रवाही शीघ्र की जाएगी।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow