रोडवेज बुकिंग को भी अब निजी हाथो में सौपने की तैयारी

Oct 12, 2020 - 03:28
 0
रोडवेज बुकिंग को भी अब निजी हाथो में सौपने की तैयारी

बयाना भरतपुर

बयाना,11अक्टूबर। रेल्वे, हवाई अडडो व मोबाइल फोन सेवा के बाद अब शायद रोडबेज को भी धीरे धीरे निजी हाथो में सौंपने की तैयारी चल रही है। रोडबेज निगम के उच्चाधिकारियो के आदेशो पर गौर करे तो पता लगता है कि अब धीरे धीरे रोडबेज को भी निजी हाथो में सौपनें की तैयारी कर ली गई है। जिसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बयाना में 35 बर्षाे से भी अधिक समय से संचालित रोडबेज बस स्टैण्ड की बुंकिग सेवा को भी निजी हाथो में सौंपने के आदेश निगम के महाप्रबन्धक कार्यालय से जारी हुऐ है। जिनमें बयाना-जयपुर के बीच चलने वाली रोडबेज बसो की नियमित बुकिंग 5 हजार रूप्या से कम बताते हुऐ उक्त बुंकिग सेवा के लिऐ एजेन्ट नियुक्त करने को कहा गया है। रविवार को भी यहां के बुंकिग प्रभारी को भरतपुर के आगार प्रबन्धक की ओर से दूरभाष पर दिये गये निर्देशो के अनुसार बयाना-जयपुर के बीच चलने वाली रोडवेज बसो की रोजाना की तरह रोडबेज बुंकिग कार्यालय से बुकिंग नही हो सकी। यहां के रोडबेज बस स्टैण्ड बुकिंग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना-जयपुर के बीच रोडबेज की 07 बसे चलती है। जिनसे औसत रूप से इन दिनो सुस्ती के सीजन में भी 9-10 हजार रूपये रोजाना की बुकिंग होती है। इसके अलावा बयाना-भरतपुर, धौलपुर व हिण्डौनसिटी एवं अलवर के लिऐ चलने वाली करीब 25 रोडबेज बसो से भी रोजाना करीब 8-10 हजार रूपया की बुंकिग हो जाती है। रोडबेज निगम के आदेशो के अनुसार ऐसा ही एक आदेश रूपवास बस स्टैण्ड की बुकिंग के लिऐ किया गया है। जिसमें रूपवास से भरतपुर व धौलपुर मार्गों पर चलने वाली रोडवेज बसों की बुकिंग के लिए एजेंट नियुक्त करने की बात कही गई है ।जिससे लोगो में काफी खलबली मची है। दैनिक बस यात्रियो व लोगो का मानना है कि इससे निजी व डग्गेमार वाहन संचालको का वर्चस्व और मनमानी बढेगी। जिसका खामियाजा आमजन या रोडवेज यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow