अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एण्ड़ रिसर्च फाउण्डेशन अलवर के तत्वावधान में कस्बे के एक मैरिज होम में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान भौरी देवी ने संस्था द्वारा आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए महिला समाज को सशक्त करने पर बल दिया।
कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार ने संस्था द्वारा आजीविका विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी दी । वित्तिय साक्षरता व आत्मनिर्भर होने के महत्व के बारे में बताया व कहा कि आज महिलाओं को समाज में बेटा एंव बेटीयों को समान दर्जा दिया जाना चाहिऐ समाज मे महिला एंव पुरुष में समानता के अधिकार होने चाहिए सभी महिलाओं को समाज में आत्मसम्मान पाने के लिऐ आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। महिलाओं को सक्षम बनाने में पुरुषों का बहुत अधिक योगदान है महिलाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उन्नती की है नारी शिक्षित होने मतलब है पूरे समाज व परिवार को शिक्षित करना है ।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड़ एम्बेसडर व राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित आशा सुमन, ने महिलाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाये तथा बताया कि महिला स्वंय अपनी रक्षा करने में सक्षम है इसके लिए स्ंवय में आत्मविश्वास होना बहुत जरुरी है, इनके द्वारा 25000 से अधिक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ग्राम पंचायत भजेड़ा की सरपंच सीमा मीणा ने सस्था द्वारा महिलाओं के लिऐ सचालित स्वरोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की एंव महिलाओं के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिये तथा बताया कि महिलाओं को इतना सक्षम बनाओं की समाज का नाम रोशन कर सके, महिलाऐं अपनी स्वंय की पहचान बनाने के लिए आत्मनिर्भर बने, हमारे देश में महिलाओं का योगदान सभी प्रशासनिक एंव सामाजिक , राजनेतिक, शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है तथा शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं ने बहुत उन्नती की है एक बच्ची को शिक्षित करने से पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है, इस अवसर पर सभी महिलाऐं अपनी बेटीयों को शिक्षा दिलवायें एंव दहेज का विरोध करे
इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता जिसमें रस्सा कसी, म्यूजिकल चेयर, चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया गया।संचालन राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर संस्था के दीपक महाजन,भगवान सहाय, गिर्राज, नरेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।






