कांग्रेसियों ने किया राजेश पायलट को याद

मुंडावर (. देवराज मीणा) मुंडावर विधायक ललित यादव ने राजेश पायलट किसान संगठन द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले राजेश पायलट किसान संगठन के जिला पार्षद भीमराज यादव के नेतृत्व में राजेश पायलट की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित की गई। स्वर्गीय राजेश पायलट के जीवन से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई और उनके बताएं मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम के दौरान विधायक ललित यादव ने कहां की जब तक देश का किसान देश की संसद में उसका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा किसान की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। इस कार्यक्रम में जिला पार्षद भीमराज यादव ने सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता लेखराज छाबड़ी शामदा ने स्वर्गीय राजेश पायलट की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।






