विधायक राजेन्द्र ने महवा विधानसभा में वर्तमान बजट में मिली सौगात व विकास को लेकर की प्रेस वार्ता आयोजित

Feb 23, 2025 - 20:43
Feb 23, 2025 - 21:04
 0
विधायक राजेन्द्र ने महवा विधानसभा में वर्तमान बजट में मिली सौगात व विकास को लेकर की प्रेस वार्ता आयोजित

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

 महुवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र मीना ने रविवार को महवा स्थित एक निजी होटल में राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान घोषित बजट में महवा विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगातो व विकास रथ को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित करते हुये कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा की सरकार में महवा विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि उनके नेतृत्व में महुआ विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिससे समाज के सभी वर्गों सहित आमजनता में खुशी और विश्वास का संचार हो रहा है।
विधायक राजेंद्र मीना ने बताया कि जब से राजस्थान राज्य में भाजपा की भजनलाल सरकार ने कमान संभाली है, तब से राज्य में विकास की गंगा बह रही है। महुवा विधानसभा क्षेत्र में महुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं केआशीर्वाद से मुझे विधायक बनने के बाद से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विकास की धारा को प्रवाहित करने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का काम किया गया है।
 विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि पिछले दस वर्षों में पूर्व विधायक ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में भाई-भाई के बीच विवाद पैदा किए, फर्जी मुकदमे दर्ज कराए और आपसी सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया। विकास के नाम पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। लेकिन जब से आप सबके आशीर्वाद मुझे आप ने विधायक बनाया हैं, तब से महुआ विधानसभा क्षेत्र के अपराधों में कमी के साथ सभी थानों में बहुत कम मुकदमे दर्ज हुए हैं। आप सबके सहयोग से अधिकतर मुकदमों मेंआपसी विवादों को बातचीत से सुलझाने का प्रयास किया और भाई-भाई को लड़ाने की अब तक जो राजनीति चल रही थी उस राजनीति को समाप्त किया।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि बजट 2024-25 में महवा विधानसभा क्षेत्र में जनहित की मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  द्वारा अनेक विकास कार्यों की सौगात देने की बात कही, जिनमें 33/11 केवी जीएसएस, आयुर्वेदिक योग विद्यालय, कृषि महाविद्यालय, सहायक अभियंता कार्यालय, 400 केवी जीएसएस, उपतहसील, पशु चिकित्सालय का क्रमोन्नयन, पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत और अंडरग्राउंड बिजली लाइन जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी घोषणाओं की कागजी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही सभी कार्यों का भूमि पूजन कर आम जनता को समर्पित किया जाएगा।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी विधायक होने के चलते मेरा  फोकस स्पष्ट है। जिला अस्पताल महवा में सोनोग्राफी, टीबी, ब्लड जांच, शुगर आदि सभी प्रकार की मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। साथ ही क्षेत्र की सभी पीएचसी और सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है। पानी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो रही है और महवा/ मण्डावर में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई सुनिश्चित की गई है।
जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के शासन में हुए 40 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी आपके विधायक ने उल्लेखनीय कार्य किया है। पिछले दस वर्षों में जहां जनता को केवल झूठी घोषणाओं और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ा, वहीं भजनलाल सरकार में महवा को 100 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं दी गई हैं।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विधायक बनने के बाद मेरे द्वारा  पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। उन्होंने महवा को जिला बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि जब तक महवा जिला नहीं बनेगा, तब तक वह साफा नहीं पहनेंगे।
कृषि और बिजली के क्षेत्र में भी सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं। किसानों को 150 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है और बिजली लाइनों की मरम्मत और सुधार का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि विधायक बनने के बाद मैं आम जनता से यह भी वादा किया कि उनके कार्यकाल में एक भी रुपये का भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। जिसके चलते सभी विभागों में भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारियों को क्षेत्र से हटाने के साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कार्य किया जा रहा है
बजट 2025-26 में भी महवा विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा अनेक सौगातें दी गई हैं। महवा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आपके इस विधायक का उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यालय में लाइब्रेरी की स्थापना हो और शिक्षक अपने कार्य में स्वतंत्रता के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें। नगरपालिका महवा और मण्डावर में राम जानकी जन समस्याओं की सुनवाई के साथ सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है।
भजनलाल सरकार के नेतृत्व में महवा क्षेत्र में विकास की लहर आई है, जो न केवल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है बल्कि जनता में विश्वास और आशा का संचार भी कर रही है। आप सबके आशीर्वाद से आपकेविधायक की मेहनत और सरकार की संवेदनशील नीतियों ने महवा को विकास के एक नए युग में प्रवेश दिलाया है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और कानून व्यवस्था सभी क्षेत्रों में प्रगति की स्पष्ट झलक दिखाई दे रही है। आगामी समय मैं भी प्रत्येक गांव कस्बे के सर्वांगनीय विकास के के लिए समर्पित भावना से आम जनता की राय के अनुसार काम किए जाएंगे आम जनता की जनसंख्या सुनने के साथ उनके निराकरण के लिए 24 घंटे मेरे घर के दरवाजे प्रत्येक महुवा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के लिए खुले हुए हैं आम जनता कभी भी अपनी समस्याएं लेकर मुझे सेमिल सकती है कर्मचारी अधिकारी आमजन की जनसुनवाई कर उनकी समस्याएं हल करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ऐसा मेरे द्वारा प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं आप सबका आशीर्वाद प्रेम प्यार मुझ पर हमेशा की तरह बना रहे यही ईश्वर से मेरी प्रार्थना है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................