आवासीय विद्यालय मौजपुर में हुआ शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव कटारा के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामेश्वर दयाल जैन ने की वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप जैन ब्रह्मानंद जैमन मोहित जैन रामलाल वर्मा हरिकिशन नूरुद्दीन खान संतोष गोवर्धन मानसिंह हितेश साहू रहे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राम रती मीणा ने बताया कि किशोरी बाल मेला लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के 14 विद्यालय के लगभग 50 छात्र छात्राओंने भाग लिया बालकों ने मेले के दौरान बालिकाओं ने गणित विज्ञान हिंदी अंग्रेजी सृजनात्मक कौशल आदि की स्टॉल लगाई ।जिसमें 40 स्टॉल लगाई गई ।जिनका अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन संतोष नागपाल ने किया। शैक्षिक मेले में अनीता पटेल रश्मि शुक्ला कुसुम देवी सुनीता मुद्गल छात्र छात्राओं सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।






