रैणी एसडीओ , तहसीलदार किसान रजिस्ट्रेशन कैम्पो की लगातार कर रहे है मोनिटरिंग

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे इन दिनो लगातार ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प जारी है और ज्यादा से ज्यादा आमजन को इन कैम्पो का लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से रैणी-उपखंड अधिकारी हरकेश मीना व तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा भी बहुत ही ज्यादा भाग दौड कर रहे है। प्रतिदिन ही प्रत्येक फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प मे दोनो ही अधिकारी निश्चित रूप से जाकर आ रहे है और आमजन की समस्याओ को भी सुनते है फील्ड मे जाकर।
ऐसा ही सोमवार को राजपुरछोटा पंचायत मुख्यालय पर तथा छिलोड़ी और पाटन एवं बीलेटा व माचाड़ी पंचायत मुख्यालय पर किसान रजिस्ट्रेशन कैम्पो मे जाकर रैणी-उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने आमजन की समस्याऐ सुनी।
अधिकाधिक किसान भाई इन कैम्पो का लाभ उठा सके इसके लिए ही ये दोनो जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इतनी ज्यादा भागदौड कर पंचायत प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे है।






