महाशिव रात्रि के अवसर पर मांगेसिद्ध बाबा के स्थान पर मेले का आयोजन व हरिकिर्तन दंगल का होगा आयोजन

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के ग्राम टहटडा व धौराला के बीच मांगेसिद्ध महाराज के स्थान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिव रात्रि के अवसर पर 26 फरवरी बुधवार को विशाल मेला व विशाल हरिकिर्तन दंगल का आयोजन होगा।
इसलिए टहटड़ा गांव व धौराला गांव के पंच पटेलो ने व स्थानीय गणमान्य लोगो ने आमजन से मिडिया के माध्यम से अपील की है कि आसपास के गांवो से अधिकाधिक लोग मेले मे आकर हरिकिर्तन दंगल का आनन्द लेवे।






