टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत मीडिया सेंसेटाइजेशन का आयोजन

अभियान की सफलता के लिए मीडिया की सहभागिता महत्वपूर्ण- सीएमएचओ

Mar 6, 2025 - 19:36
 0
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत मीडिया सेंसेटाइजेशन का आयोजन

भरतपुर, (06 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में आयोजित किये जा रहे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत  गुरूवार को मीडिया सेंसटाइजेशन का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय में किया गया।
सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने अभियान की कार्य योजना और गतिविधियों से अवगत कराया एवं अभियान के सफलता के लिए मीडिया की सहभागिता की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए 6 इंडिकेटर्स आधारित गतिविधियों के आयोजन किये जा रहे हैं, 6 मानकों पर खरी उतरने वाली ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का दर्जा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 115 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके उपरांत जिला स्तर से 102 ग्राम पंचायतांे का डाटा जांच के उपरांत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर वैरिफिकेशन हेतु ब्लॉक स्तरीय टीम से सत्यापन करने हेतु भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सत्यापन के उपरांत चयनित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि टीबी से बचाव और उपचार की जन जागरूकता के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहे हैं, मीडिया सहयोग करें तो हमारी और ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो पाएंगी। उन्होंने अभी तक 212 निक्षय मित्र बनाने की जानकारी देते हुए टीबी रोगियों की सहायतार्थ निक्षय मित्र बनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सस्पेक्टेड टीबी की जांच, टीबी नोटिफिकेशन की दर, ट्रीटमेंट सक्सेस रेट, ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट, निक्षय पोषण योजना और निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट वितरण संबंधी 6 गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देकर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की संकल्पना को साकार किए जाने का प्रमुख घटक बताया। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य सक्रिय रूप से अज्ञात टीबी के मामलो की जांच करना, त्वरित उपचार सुनिश्चित करना और टीबी की रोकथाम और नियंत्रण प्रयासो के लिये सामुदायिक समर्थन जुटाना है।
ये गतिविधियां की जा रही है आयोजित - टीबी के बारे में सामुदायिक जागरूकता के तहत् स्कूल कॉलेजोे में कार्यशाला, ग्राम सभा में बैठकंे, रैली, पीएचसी सीएचसी पर रोगियों की बैठकें, आईईसी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना। टीबी रोगी को निश्चय मित्र द्वारा सामुदायिक सहायता-जिसके लिये पंचायत प्रतिनिधी, सांसद, विधायक, व्यापारियों, ट्रस्टों को निश्चय मित्र बनाया जा रहा है। सक्रिय टीबी रोगियों की खोज करना। वर्तमान मरीजो का पब्लिक हैल्थ एक्शन-तम्बाकू, शुगर जांच, यूडीएसटी जांच आदि करना तथा डीबीटी एनपीवाई के तहत पोषण हेतु किश्तों का भुगतान करना। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा, डीपीसी शरद शर्मा, डीपीसी -आईईसी राममोहन जांगिड, डीपीसी यामिनी अवस्थी सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है