जिला कलक्टर ने ली अवैध खनन की रोकथाम संबंधी बैठक, अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करें - जिला कलक्टर

Mar 6, 2025 - 19:34
 0
जिला कलक्टर ने ली अवैध खनन की रोकथाम संबंधी बैठक, अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करें - जिला कलक्टर

भरतपुर, (6 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ सभी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें जिससे अवैध खनन को रोका जा सके। 
जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन की रोकथाम हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर निगरानी के लिये सूचना तंत्र को प्रभावी करें तथा आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी रखते हुये राजस्व, पुलिस, खनिज, वन एवं परिवहन विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बंशी पहाडपुर, घाटोली, रूपवास एवं वैर क्षेत्र में जहॉ भी अवैध खनन की जानकारी प्राप्त हो उसकी रोकथाम के लिये स्थाई उपाय किये जायें। उन्होंने अवैध खनन वाले रास्तों पर अवरोधक लगाने, अधिक भार ले जाने वाले वाहनों एवं अवैध खनन परिवहन में शामिल वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पेनल्टी के साथ ही स्थाई रोकथाम के लिये वैकल्पिक उपाय भी करें। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के समय आरएसी का जाप्ता उपलब्ध कराते हुये ड्रोन से भी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन विभाग ऐसे क्षेत्रों में पौधारोपण का प्लान बनाकर सुरक्षा दीवार का भी प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने परिवहन विभाग को लुधावई टोल प्लाजा पर अवैध खनन में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने, गढी बाजना थाना, खेडली मोड, बंध बारैठा में सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये। 
जिला कलक्टर डीग उत्सव कौशल ने डीग जिले में अवैध खनन को रोकने के लिये संयुक्त रूप से कार्यवाही के समय आवश्यक संसाधन एवं टीम उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के चिन्हित क्षेत्रों में आकस्मिक कार्यवाही करते हुये अवैध खनन में शामिल संसाधनो को सीज किया जाये। डीएफओ मानस सिंह ने वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिये चैकपोस्ट को प्रभावी करने एवं पुलिस बल की सहायता लेने का सुझाव दिया।
खनिज अभियंता केसी गोयल ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ गतवर्ष 113 प्रकरण दर्ज कर 99 लाख की वसूली की गई थी, इस वित्तीय वर्ष में अब तक 123 प्रकरण दर्ज कर लगभग 1 करोड की पेनल्टी लगाई जा चुकी है। उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुल सिंह, कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, सहायक खनिज अभियंता रूपवास संजय शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है