पुलिस की 344 टीमों ने कुल 1139 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर 601 वांछित अपराधी किए गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर रेंज के जिला भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर एवं डीग में असामाजिक तत्वों की धरपकड एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु दिनांक 16 मार्च की सुबह से 17 मार्च की मध्य रात्रि तक एरिया डॉमिनेशन की कारवाई की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों जिलों में 1458 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 344 टीमों ने कुल 1139 से अधिक स्थानों पर दबिश देकर रेंज में कुल 601 वांछित अपराधी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया साथ ही स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत 164 अपराधियों को नवीन प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान महिला अत्याचार के प्रकरणों में वांछित 6 अपराधी, 69 स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी, जघन्य अपराधों में वांछित 32 अपराधी, सामान्य अपराधों में वांछित 29 अपराधी, 3 ईनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस के प्रकरणों में वांछित 5 अपराधी, 2 वांछित हार्डकोर/हिस्ट्रीशीटर, 287 व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएनएस एवं 168 अपराधियों को गिरफ्तारी वारंट तथा 164 व्यक्तियों को नवीन दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर 5 देशी कट्टा मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर जब्त किये गए साथ ही अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 3810 देशी पव्वा, 67 लीटर हथकड शराब, 120 बीयर बोतल की बरामद की गई है। अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत 55 प्रकरण दर्ज कर 80 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 34 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है






