परिसीमन में भेदभाव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश: 5 किमी की दूरी में आ रहे गांव छोड़े, 10किमी से ज्यादा दूरी वाले जोड़े
भेदभाव वाली नीति के खिलाफ आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) नगरपरिषद खैरथल में मातोर गांव नहीं जोड़ने पर ग्रामीणों जताया विरोध एडीएम साहब को आज जनसुनवाई पर ग्रामीणों ने सरकार की भेदभाव वाली नीति के खिलाफ अपनी बात रखी ।
ग्रामीणों ने बताया पिछले वर्ष भी 8 मई को ज्ञापन दिया था व 2 माह पूर्व में भी केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी को भी मिले व मांग उठाई । आज उपस्थित ग्रामीणों में महेंद्र चौधरी, आजाद चौधरी महेंद्र सिंह चौधरी सरपंच प्रतिनिधि, आजाद चौधरी, धर्मवीर डांगी, प्रभाती जाट, डीग राम , नवलकिशोर, दुलीचन्द मास्टर, परता राम, सतबीर चौधरी,रामनिवास चौधरी आदि मौजूद रहे।






