इंजीनियर्स पॉइंट के टैलेंट सर्च एग्जाम में परीक्षार्थियों का महाकुम्भ

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) इंजीनियर्स पॉइंट खैरथल द्वारा आज टैलेंट सर्च कम स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के 2268 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में छात्रों की अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह आयोजन एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया।
इंजीनियर्स पॉइंट के निदेशक आजाद चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करती हैं। उन्होंने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों, उनके अभिभावकों तथा उन स्कूल निदेशकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने संसाधनों से विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया।
यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। पहला चरण आज संपन्न हुआ, जबकि द्वितीय चरण का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए किया जाएगा। आज हुई परीक्षा का परिणाम 17 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे घोषित किया जाएगा, जिसे परीक्षार्थी इंजीनियर्स पॉइंट खैरथल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकेंगे।
एग्जाम कोऑर्डिनेटर आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में खैरथल जिले के अलावा दौसा, जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर सहित अन्य राज्यों से भी छात्र शामिल हुए। यह परीक्षा छात्रों के लिए न केवल एक बड़ा अवसर है, बल्कि स्कॉलरशिप के रूप में उन्हें नकद राशि प्राप्त करने का भी सुनहरा मौका प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियर्स पॉइंट खैरथल पूर्व में भी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता आया है और भविष्य में भी ऐसे अवसर उपलब्ध कराता रहेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बेहद उत्साहित और संतुष्ट नजर आए, और उनके अभिभावकों ने इस प्रकार के आयोजन के लिए संस्थान को बधाई दी।






