जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्य होने के उपरांत भी पानी नहीं मिला ग्रामवासी परेशान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) तहसील अन्तर्गत टोडानागर में जल जीवन मिशन ,(जे जे एम )का कार्य समाप्त होने के उपरांत भी जनता को पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम निवासी योग शिक्षक केदारनाथ शर्मा गौ रक्षक सांसद ने बताया कि ठेकेदार द्वाराअपना भुगतान लेकर घर चले गए। आज तक पानी उपलब्ध नहीं हुआ है। जनता इन्हें कोसती रहेगी।
टोडा नागर में सरकारी खजाने से कई टंकी बनाई गई कई बोर काटे गए लेकिन लोगों की बगैर पानी हालत खराब है।
पिछले 70 साल में यह टोडा नागर गाँव अलग अलग नेता व पार्टी के चंगुल में फंसकर अपना विकास नहीं कर पाया। इस गाँव की सीमा पहले राजगढ़ से लगती थी। अब रैणी से लग रही है इसे लक्ष्मणगढ़ वाले भी अपने में रखना चाहते हैं। एवं रैणी वाले भी अपने में रखना चाहते हैं
पूर्व में गाँव में एक एसबीआई बैंक भी था जिसका जबरन पिनान (रैणी ) स्थानान्तरण कर दिया गया
शराब की दुकान खेतों में चल सकती है। आरोप था कि बैंक गाँव में नहीं चल पाया । इसलिए स्थानांतरित किया जा रहा है।
उस समय कोई भी नेता ग्राम के हित में काम नहीं आया । सरकार एक तरफ तो गाँव के विकास की कहती हैं। दूसरी तरफ गाँव के विकास के संसाधनों को समाप्त किया जा रहा है ।
तीस साल पहले पहाडी पर सरकारी टंकी बनी हुई है जिसमें एक बूंद पानी नहीं गया केवल बिल पास कराने कागजों में पानी गया ।
भ्रष्टाचार के चलते हम टोडा नागर निवासी सुविधाओं के नाम पर खराब हालत देखते रहेंगे।
किसान कभी अपना दुःख किसी को नहीं कहेगा क्योंकि वह दाता है ।दाता का स्वभाव देना होता है लेना नहीं ।
पूर्व में गांव निवासियों ने ही अपने स्तर पर व्यवस्था कर पानी की मांग को पूरा किया गया था।
लगभग सवा करोड का प्रोजेक्ट केवल इस गाँव के लिए था। कागजों में ही ईतिश्री कर पूरा कर दिया गया लेकिन ग्रामवासी आज भी पानी के लिए तरस रहे है।
एक कहावत भी शर्मा के द्वारा बताई गई अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता, बांट बांट कर खाना बैकुण्ठ को जाना।






