स्वस्तिधाम जहाजपुर में 22 -23 मार्च को जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन, तीर्थ संरक्षण पर पत्रकारों द्वारा होगा चिंतन व मंथन

जयपुर (कमलेश जैन) जैन पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में श्रीमुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर ,भीलवाड़ा में जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 -23 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ परम पूज्य गणिनी आर्यिका रत्न श्री स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ सानिध्य में आयोजित होगा । जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि आयोजित अधिवेशन में 23 मार्च को पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान देने वाले वरिष्ठ व श्रेष्ठ लेखक, विद्वान, पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। 22 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से तीर्थ संरक्षण में पत्रकारों का योगदान समाज उत्थान में पत्रकारों की भूमिका विषय पर देश के पत्रकार चिंतन व मंथन करेंगे ।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने सभी जैन पत्रकार बंधुओ से निवेदन किया है कि उक्त अधिवेशन में 22 मार्च को जहाजपुर पहुंचकर तीर्थ संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभायें और रात्रि में तीर्थ व समाज हित में आयोजित मीटिंग में उचित निर्णय करें। पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेन्द्र बैराठी ने बताया कि अधिवेशन की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। अधिवेशन में विभिन्न प्रांतो से विद्वान, लेखक, पत्रकार पहुंच रहे हैं। अधिवेशन के कार्यक्रम समन्वयक हंसमुख गांधी व डॉअनुपम जैन इंदौर, कार्यक्रम संयोजक राकेश चपलमन कोटा व नवीन जैन जहाजपुर हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन की संपूर्ण तैयारियां स्वस्ति धाम समिति द्वारा पूर्ण की जा चुकी है।






