बागोरा में शीतला माता मेले में निशुल्क गन्ने का रस वितरण, श्रद्धालुओं में उत्साह

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) बागोरा में शीतला माता के मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा माता के भक्तों के लिए निशुल्क गन्ने का रस वितरित किया गया। यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को गर्मी में राहत प्रदान कर रही है, बल्कि सामाजिक सेवा और भक्ति के संदेश को भी मजबूत कर रही है।
मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जो माता के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान आयोजकों मदन लाल सैनी, जे पी सैनी, पंकज सैनी ( प्रदेश संयुक्त सचिव एनएसयूआई ) भीवा राम सैनी, सोहन लाल सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, भीवा राम सतरावला, सुमेर सैनी ने बताया कि गन्ने का रस न केवल ताजगी देता है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। खंडेला टीम सेवा समिति बागोरा ने कहा, "यह सेवा हमारी ओर से माता को समर्पित एक छोटा प्रयास है, जिससे भक्तों को सुविधा मिले।"






