जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, विभागीय योजनाओं कि प्रगति बढ़ाने के निर्देश

15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा अभियान सेहत खैरथल-तिजारा मे फार्मर रजिस्ट्री कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को किया जाए लाभान्वित-जिला कलेक्टर

Mar 22, 2025 - 18:14
 0
जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, विभागीय योजनाओं कि प्रगति बढ़ाने के निर्देश

जिले में अब तक फार्मर रजिस्ट्री कैंप के माध्यम से 65423 किसानों को किया गया लाभान्वित

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विभागवार अधिकारियों एंव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने अभियान सेहत खैरथल-तिजारा कि कार्ययोजना बनाकर 15 अप्रैल से शुरू करने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में मोबाइल मेडिकल टीम जाएगी तथा टीम द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न मेडिकल जांच की जाएगी साथ ही ग्रामीणों को अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही आगामी गर्मियों को देखते हुए कंटीन्जेंसी कार्यों के टेंडर कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उपखंड एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यालय को प्राप्त जिला मुख्यालय तथा सासंद / विधायक / जनप्रनिधि द्वारा प्रेषित शेष परिवादों / प्रकरणों की समीक्षा कर जवाब भिजवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान उन्होंने जिले में सामाजिक न्याय सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शेष प्रकरण का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोडा एक्ट में की गई वसूली तथा सीआरपीसी. के बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में अब तक हुए रजिस्ट्रेशन की समीक्षा कर प्रोग्रेस को बढ़ाकर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए तथा फार्मर रजिस्ट्री कैंप में जिन अधिकारियों द्वारा प्रगति में सुधारात्मक कार्य नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक में कार्रवाई की जाएगी। जिले में अब तक 65423 किसानों का शिविरों के माध्यम से पंजीयन किया गया तथा शेष रही किसानो का रजिस्ट्रेशन करने  हेतु अधिकारियों को डोर टू डोर माध्यम से किसानों के घर जाकर पंजीयन करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बजट 2025-26 में की गई घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए की जा रही कार्यवाहियों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक भूमि चिन्हिकरण व नियमानुसार आवंटन प्रक्रिया पुरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया।
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिन ब्लॉकों में नरेगा कर्मियों की संख्या कम है उन ब्लॉकों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नरेगा कर्मियों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
 बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, डीटीओ परिवहन विभाग राजीव चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं बीडीओ मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है