ऑपरेशन अखरोट के तहत पुलिस थाना तखतगढ की कार्यवाही: अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रेक्टर मय ट्रोली के जब्त

तखतगढ (बरकत खान) पुलिस थाना तखतगढ ने ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्यवाही कर अवैध बजरी से भरा हुआ एक ट्रेक्टर मय ट्रोली के जब्त किया है
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि जिलें में अवैध खनन के सभी संदिग्ध ठिकानों को ध्वस्त कर अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम करने एवं अवैध खनन के कारिबारियों पर विधिक शिकंजा कसने हेतु विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन अखरोट के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार चैन सिंह महेचा अति. पुलिस अधीक्षक बाली के सुपरविजन में जितेन्द्रसिह आरपीएस पुलिस उपधीक्षक सुमेरपुर व प्रवीण कुमार नि.पु. पुलिस थाना तखतगढ़ के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम पुलिस थाना तखतगढ़ द्वारा ऑपरेशन अखरोट के तहत सरहद नयाखेड़ा के दौराने नाकाबंदी के दौरान पादरली की तरफ से आये बिना नम्बरी ट्रेक्टर ट्रोली को रुकवाकर चैक किया तो अवैध बजरी परिवहन करना पाया जाने से ट्रेक्टर मय ट्रोली के जब्त कर ट्रेक्टर चालक इन्द्र कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 19 साल जाति मीणा निवासी धुम्बा पुलिस थाना आहोर जिला जालौर को गिरफ्तार किया जाकर थाना तखतगढ़ पर प्रकरण संख्या 34 दिनांक 22.03.2025 बारा 303 (2) बीएनएस 2023 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।






