ग्राम पंचायत अजबपुरा में हो रहा है श्रीमदभागवत कथा और यज्ञ का संगीतमय आयोजन

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र नारायणपुर के अंतर्गत ग्राम अजबपुरा में श्रीमदभागवत ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएगा। कथा सीताराम जी के मंदिर के सामने सुनाई जा रही है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा सुनने आ रहे हैं। आसपास के गांव से भी माता बहने बड़े बुजुर्ग कथा वाचन का लाभ उठा रहे हैं। कथावाचन कमल किशोर जी महाराज त्रिवेणी धाम, शाहपुरा कर रहे हैं। कथा में शनिवार को गोवर्धन झांकी 56 भोग एवं कृष्ण भगवान के रस के बारे में बताया गया और झांकी भी निकाली गई जिससे दर्शक भाव विभोर हो गए ।इस मौके पर शीशपाल सिंह शेखावत, माल सिंह शेखावत, बनवारी शास्त्री पुष्पा कंवर, रामनाथ गुर्जर, गायत्री शर्मा, मूलचंद, ललित कंवर, हेमा शर्मा, अनीता प्रजापत, बुद्धाराम सैनी ,अनमोल योगी, प्रिया शर्मा, घनश्याम, रामनिवास सैनी इत्यादि श्रद्धालु मौजूद रहे और क्षेत्र की खुशी की कामना की गई और समाज को दुर्व्यसनो से दूर रहने का संदेश दिया गया।






