भरतपुर (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित राज्य स्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 27 मार्च को भरतपुर में प्रस्तावित दौरे एवं समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक वीसी के जरिये अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायतीराज श्रीमती श्रेया गुहा ने ली जिसमें जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसीएस ने प्रस्तावित समारोह के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमों को समय पर गुणवत्ता के साथ सभी विभागों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भरतपुर में 27 मार्च को अन्त्योदय कल्याण समारोह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय कल्याण समारोह में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को मौके पर लाभान्वित किया जाकर माननीय मुख्यमंत्री प्रदेशभर के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. यादव ने समारोह की जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस परेड़ ग्राउंड में समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें सभी विभाग लाभार्थियों को सूचीबद्ध कर उन्हें समारोह स्थल तक लाने एवं ले जाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने जिले के अधिकारियों को समारोह स्थल पर योजनाओं की ब्रांडिग से लेकर अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों के बैठने एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार योजनाओं के प्रदर्शन की सभी व्यवस्थाऐं समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मृदुलसिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव, एसीईओ जिला परिषद विनय मित्र, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में ये होंगे कार्य-
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुवली जुडकर सभी जिलों में लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की योजनाओं के लाभ से जीवन में आये बदलाव की जानकारी लेकर उनसे रूबरू होंगे। समारोह में जलसंसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेशसिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढ़म, जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थी भाग लेंगे।
समारोह में ग्रामीण विकास विभाग की पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना के मार्गदर्शिका का विमोचन किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के मार्गदर्शिका का विमोचन किया जायेगा। डांग, मंगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना में बजट प्रावधानुसार जिलों को राशि आंवटित की जायेगी। विधायक जन सुनवाई केन्द्र के संबध में मार्गदर्शिका का विमोचन किया जायेगा। ई-पोर्टल एवं ई-वर्क मोबाईल ऐप की लान्चिग की जायेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में आयोजना विभाग की गुरू गोलवरकर, एस्प्रेशनल ब्लॉक डबलपमेन्ट स्कीम के मार्गदर्शिका का विमोचन करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग की दादू दयाल घुमन्तु सशक्तिकरण योजना के मार्गदर्शिका का विमोचन करेंगे। समारोह में दिव्यांगजनों को पॉवर ड्रिवन व्हील चेयर का वितरण किया जायेगा। दिव्यागजनों को असिस्टिव डिवाइस का वितरण तथा समान अवसर नीति का विमोचन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री वर्चुअली प्रदेशभर के सभी जिलों से जुडकर श्रम विभाग में पंजीकृत प्रदेशभर के निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी के द्वारा 63 करोड़ रूपये का हस्तान्तरण करेंगे। पंचायती राज विभाग स्वामित्व योजना के तहत प्रदेशभर के 3000 पात्रजनों को पट्टा वितरण करेंगे। माटीकंला बॉर्ड द्वारा लाभान्वितों को विद्युत चालित चाक का वितरण करेंगे। प्रदेशभर के 311 लोगों का डेयरी बूथ आवंटन करेंगे।