रामनवमी पर बालाजी धाम झडाया आश्रम पर 6 अप्रैल को मेले का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित बालाजी धाम झडाया आश्रम पर आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा l मेले की तैयारी को लेकर तैयारियो को ध्यान में रखते हुए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l बालाजी धाम झडाया आश्रम के श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज महामंडलेश्वर एवं मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं 6 अप्रैल को मंदिर परिसर में हनुमान जी महाराज की ऐतिहासिक झांकी सजाई जाएगी जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन लाभ लेंगे l मेला कमेटी के संयोजक मदनलाल भावरिया के अनुसार 6 अप्रैल को मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां दिखाई जाएगी एवं भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर ही मंदिर परिसर के सामने मैदान में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के नामी महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दावा पेच दिखाए जाएंगे l रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर इन दोनों तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l






