जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
जैन धर्म के प्रवर्तक व प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव रविवार को कस्बे के जैन मंदिर में भक्ति भाव से मनाया गया । इस मौके पर जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, शांति धारा, पूजा के दौरान जन्म, तप कल्याणक अर्घ्य चढ़ाए गए अनुष्ठान, महाआरती के आयोजन हुआ सुबह भगवान आदिनाथ के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की गई ।
इस मौके पर जैन मंदिर में सुमत चंद्र लोकेश कुमार मुकेश कुमार धीरज जैन मोनित रोहित जैन इंदिरा रावका मधु जैन माला जैन इंदिरा जैन मुन्नी देवी मंजू जैन आदि महिला पुरुष मौजूद रहे।






