पैदावार: पहाड़ी क्षेत्र के किसानों कि लाल प्याज का बीज बदल रहा है तकदीर

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र के गांव के किसानों कि लाल प्याज का बीज बदल रहा है तकदीर।पहाड़ी क्षेत्र के किसान भी जौ,गेहुं व बाजरे कि फसल पर ही आश्रित रहते थे लेकिन कुछ किसानों के द्वारा नवाचार के रूप मे लाल प्याज के बीज की फसल बोयी गई। जिसकी दुसरे राज्यों मे मांग होने व मुनाफा अधिक होने से पहाड़ी क्षेत्र के किसानों ने गेहुं,जौ व बाजरे कि फसल के साथ-साथ लाल प्याज व लाल प्याज के बीज फसल भी बोने लगे।जो आज पहाड़ी क्षेत्र के किसानों की मुख्य फसल बन गई। लाल प्याज व लाल प्याज के बीज की फसल का प्रतिवर्ष रकबा बढ़ता ही जा रहा है।लाल प्याज के बीजों की खरीददारी प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अन्य प्रदेश के किसान भी कर रहे है।उदयपुरवाटी उपखण्ड के जहाज, मावता,काटलीपुरा,राजीवपुरा सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्र के गांव मे की जा रही है।भादर मल,जयनारायण, ओमप्रकाश, हीरालाल, रामनिवास सहित अन्य किसानों का कहना है कि यदि सरकार से मदद मिले तो किसानों के अधिक पैदावार हो।वहीं बीज की खरीद सरकार के माध्यम से हो तो किसानों को अधिक लाभ मिले।






