बालाजी धाम झडाया आश्रम पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर, मेला कमेटी की कार्यकारिणी का हुआ गठन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित बालाजी धाम झडाया आश्रम पर आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है l सोमवार को बालाजी धाम झडाया आश्रम पर मेला कमेटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया l मेला कमेटी की कार्यकारिणी का गठन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया l जिसमें हनुमान प्रसाद यादव को एक बार पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है l मेला कमेटी के संरक्षक श्री श्री 1008महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज को मेला कमेटी का संरक्षक बनाया गया है l नवनिर्वाचित कार्य करने में एक बार फिर से समाज से भी मदनलाल भावरिया को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है l कोषाध्यक्ष लेखा-जोखा समिति पद पर रमेश शर्मा, मंगल चंद कस्वा, राजपाल जाखड़ ,प्रहलाद नून ,हनुमान यादव को नियुक्त किया गया है l व्यवस्था की जिम्मेदारी विकास जांगिड़ टीम को दी गई है l
मेला कमेटी के नवनियुक्त संयोजक मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही मंदिर परिसर में एक बार पुनः मीटिंग का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी l श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज का कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान भी किया जाएगा l इस दौरान कालूराम कस्वा, मंगल चंद कस्वा, राकेश जांगिड़, पाबू दान सिंह, मदन जीतरवाल , रामस्वरूप यादव गोविंदपुरा, राकेश चाहर जुगलपुरा, अनिल चाहर जुगलपुरा ,भीवाराम ,राजपाल जाखड़ ,प्रहलाद नून, मंगल चंद कस्वा, भवानी सिंह कुड़ी, सरदार राम गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे l






