सावित्री बाई फुले जन जागृति संस्थान की सभा का आयोजन 25 मार्च को

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
सैनी समाज ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ की मंगलवार दोपहर 02.00 बजे पदाधिकारी एवं साधारण सभा के सदस्यों की बैठक श्री राम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जा रही है । ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सैनी ने बताया कि सभा में
1. महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा एवं झांकी|
2. 18 गावों का प्रतिभा सम्मान समारोह |
3. समाज उत्थान ( विकास) एवं कुरुतियों पर विचार |एवं समाज के हित मेअन्य बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।






