नगरपालिका के नोटिस के बाद भी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं व्यापारी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
अस्थाईअतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी के सामनेआज मेंन बाजार में शुरुआत करने के साथ ही व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रशासन का कहना था कि दुकानों के लगे बाहर समान ब्रच ऊपर तिरपाल को हटाया जावे। जिससे आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। नगर पालिका प्रशासन के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे से व्यापारीयों ने प्रशासन से दुकानदारों के साथ एक मीटिंग कर आम सहमति पर ही मेंन बाजार में कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नही हैं।
इधर व्यापारियों में आपसी सहमति नहीं बनने के चलते पुराने सर्राफा बाजार के व्यापारियों द्वारा नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता को आज सोमवार को कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया गया कि दुकानों के आगे लगी मेज पट्टी सामान आदि को हटाया जावे एवं दुकानदारों को शटर के अंदर ही सामान रखने के लिए पाबंद किया जावे। दुकानों के आगे बनी नालियों को जाल लगवाया जावे। अगर दुकानों के बाहर सामान लगा मिले तो जुर्माना राशि वसूल की जावे। ज्ञापन में हस्ताक्षर युक्त दुकानदारों ने सहमति व्यक्त की है । आज फिर नगर पालिका के अतिक्रमण उड़न दस्ते ने बाजार में सभी दुकानदारों से समझाइश की है। कुछ दुकानदारों के लगे आगे चौका पट्टी को आपसी समझाइश से हटवाया गया। इधर-देर शाम पुलिस चौकी परिसर में उपखंड अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपखंड अधिकारी ने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए की बाजार में बन रही नालियों पर सफेद लाइनिंग की जावे। अगर नियम विरुद्ध कोई दुकानदार पाया गया तो शास्ती वसूल कार्यवाही की जाए।






