खुड़ियाना में एसबीआई बैंक के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के कराये नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) क्षेत्र के खुड़ियाना गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जयपुर मण्डल के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र के नवीनीकरण कार्य का गुरुवार को उद्घाटन कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार खुड़ियाना गांव के आंगनवाड़ी केंद्र क्षतिग्रस्त होकर दिनों दिनों खण्डर में तब्दील हो रहा था। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जयपुर मण्डल के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र परिसर की छत एवं दीवारों का मरम्मत कार्य करवाया गया। तथा पूरे परिसर का रंगाई पुताई व पेंट का काम करवाया गया। कार्य के समापन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आरओबी अलवर साऊथ सहायक महाप्रबंधक एल बैरवा, आरबीओ अलवर साउथ सहायक प्रबन्धक रिचा धूरिया, एसबीआई बैंक शाखा लक्ष्मणगढ़ के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार व सीडीपीओ देवीराम मीना ने आंगनवाड़ी केंद्र के नवीनीकरण कार्य का उद्घटान किया। इस दौरान अतिथियों के द्वारा बैंक के द्वारा की सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।






