राम रूप सजा प्रतियोगिता 6 अप्रैल को होगी आयोजित, तैयारियां जोरों पर

खैरथल (हीरालाल भूरानी राजर्षि अभय समाज के विशाल रंगमंच पर आने वाली 6 अप्रैल को राम रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । संस्था के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए संपूर्ण तैयारी की जा रही है इसके अंतर्गत स्कूलों के साथ भी संस्था के अधिकारियों द्वारा संपर्क किया जा रहे हैं और बच्चों को इसके बारे में अवगत भी कराया जा रहा है ।
राज ऋषि अभय समाज के प्रचार प्रसार मंत्री अमृत खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के संयोजक संस्था की संचालन समिति के माननीय सदस्य श्री ललित मिश्रा होंगे जिनके संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न होगा यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में की जा रही है जिसके की फॉर्म सरस कार्यालय से 6: बजे से 8:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकते हैं और इन्हें विधिवत भरकर देने की अंतिम तिथि 3अप्रैल है, यह प्रतियोगिता 6 अप्रैल 2025 को 5:30 बजे प्रारंभ होगी ।






