राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह पर ली संकल्पबद्ध शपथ

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)राजस्थान स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के चौथे दिन शुक्रवार को राज्य को खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के सन्दर्भ में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रभागों के कर्मचारियों को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने शपथ दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी भी मौजूद रहे।
इस दौरान जिले के उपखण्ड, नगर निकाय, पंचायत समिति कार्यालयों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने राजस्थान की महान परम्पराओं का सम्मान व निवर्हन करने, राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भूमिका निभाने, प्रदेश के महिलाओं, युवाओं, किसान, श्रमिक एवं वंचित वर्गों के अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में निरन्तर कार्य करने की संकल्पबद्ध शपथ ली।






