हलेड़ में वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन

गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलेड़ में संचालित स्काउट ट्रूप के स्काउट ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में वेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें रैली , प्रदर्शनी , वार्ता आदि गतिविधियों का आयोजन हुआ । स्काऊट प्रभारी एच डब्लू बी स्काउटर मुकेश कुमावत ने बताया की स्काउट ने ग्राम में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया । विद्यालय में विद्यार्थियों ने अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री बना कर प्रदर्शनी लगाई , जिसमें फ्लॉवर पॉट, पेन स्टैंड , पेंटिंग , फूल आदि सजावट के सामान बच्चों द्वारा बनाये गए । सी ओ स्काउट विनोद घारु के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया व स्काउट को वेस्ट टू बेस्ट के बारे में जानकारी दी । संस्था प्रधान मोहिनी खटीक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर गिरिजा व्यास , मुकेश कुमार काबरा, शुभा जैन , शकुंतला शर्मा ,सत्यनारायण मारू , अनिल कुमार वासवानी , प्रेरणा त्रिपाठी ,पार्वती खटीक ,सीमा सेठिया , संगीता पंवार ,लीला हेड़ा , अमृत बाला , यास्मीन व अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।






