जनसुनवाई केंद्र पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने सुनी जन समस्याएं

रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ कस्बे के गुरुद्वारे के सामने भाजपा के विधायक सुखवंत सिंह ने वार शनिवार को दोपहर 11:00 बजे से 2:00 बजे तक जनसुनवाई केंद्र पर आम जनकी जन समस्याएं सुनी जिनमें बिजली पानी सड़क हाई मास्क लाइट लगवाने अन्नपूर्णा रसोई खुलवाने ललांवडी गांव में सड़क निर्माण चिकित्सा संबंधित समस्याओं शिक्षा से संबंधित अन्य कई समस्याओं से आए करीब 53 आवेदन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिन पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने मौके पर कई जन समस्याओं को अधिकारियों को फोन करके उनका समाधान कराया
इस मौके पर भाजपा के कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे जिनमे पूर्वभाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी बृज बिहारी चौधरी भगवान सैनी बाली प्रजापत गगनदीप सरदार बाबू लाल प्रजापत दिनेश यादव नीरज शर्मा पूर्व डायरेक्टर पंचायत समिति रामगढ़ विजय शेखावत नीरज शर्मा रामजी लाल यादव बगड़ राजपूत गुलाब सैनीफूल सिंह जाट इत्यादि मौजूद थे






