खैरथल पंजाबी समाज बैसाखी पर्व धूम-धाम से मनाएगा

खैरथल (हीरालाल भूरानी) खैरथल पंजाबी समाज की एक बैठक पंजाबी भवन खैरथल में आयोजित की गई, बैठक में 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, इस दिन प्रातः 9:00 बजे सुखमणि साहिब पाठ, 12:00 लंगर का आयोजन किया जाएगा, आगामी 6 अप्रैल को भिवाड़ी में खैरथल भिवाड़ी के बीच खेले जाने वाली दूसरे 20-20 मैच पर भी चर्चा की गई, इस दौरान अध्यक्ष कपिल शर्मा, सचिव पंकज खुराना, संरक्षक डॉक्टर प्रदीप मालिक, राधेश्याम मुखीजा, कश्मीरी लाल छाबड़ा ,पवन अदलखा, बीएल बांगा, महेश भल्ला, किशन तनेजा,सुरजीत मदान, देसू खत्री, महेंद्र छाबड़ा, प्रतीक वासुदेव, हरीश छाबड़ा, मनोज कुकरेजा, आदि मौजूद रहे






