सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगरपालिका ने की कार्यवाही
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे नगर पालिका ईओ नीलकमल सिंह राणावत के निर्देश पर पालिका टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ विभिन्न दुकानों पर जाकर प्लास्टिक की थैलियां को जब्त की साथ ही पालिका द्वारा कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया , नगर पालिका ने दुकानदारों से 30 किलों प्लास्टिक थैलियां जब्त की गई , सिंगल यूज प्लास्टिक के स्टीकर लगा दुकान वाले पाबंद किया गया, लोगों कों पालिथीन की थैलियां का उपयोग नहीं करने के लिए भी जागरूक किया।
नगर पालिका ईओ ने बताया कि कस्बे में नगर पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान को प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पर चालानी कार्रवाई कि गई ।इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अब उनके पास सिंगल यूज प्लास्टिक पाई जाने पर उनका चालानी कार्यवाही की जाएगी ।
पालिका की कार्यवाही मे सफाई निरीक्षक मुकेश माली, एस बी एम इंजीनियर चन्द्रपाल सिंह , कार्यवाहक जमादार अमृतलाल वाल्मिकी, जमादार धीरज कुमार वाल्मिकि, सफाई कार्मिक श्रवण कुमार वाल्मिकि मौजूद रहे ।