प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहड़ावती योग प्रशिक ने कराया योग
फिजिकल फिजियोलोजिकल एवं साइकोलोजिकल स्ट्रेस दूर करता है योग - डार्विन

विश्व के लिए महर्षि पतंजलि द्वारा अनुपम उपहार दिया गया जिसेअष्टांग योग के नाम से जाना जाता है - डार्विन
भारतीय दर्शन में योग प्रामाणिक भी वैज्ञानिक भी , आज सम्पूर्ण विश्व प्रमाण और विज्ञान की बात करता है हमारा दर्शन करोड़ों साल पहले से विज्ञान व प्रमाण को मानता आया है
अलवर (अनिल गुप्ता) आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहडावती योग प्रशिक्षक डार्विन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीखाहेडी में योग सत्र का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक ने छात्र छात्राओं को अनुलोम विलोम प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम उद्गीथ प्राणायाम के साथ साथ प्राणायाम पूर्वक पश्चिमोत्तानासन पवनमुक्तासन चक्रासन हलासन ताड़ासन सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया योग प्रशिक्षक द्वारा नीम गिलोय आंवला एलोवेरा हल्दी व्हीट ग्रास तुलसी एवं देशी गो माता द्वारा प्राप्त दूध दही घी के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रसोई हमारा उपचार केन्द्र है इस उपचार केंद्र से हमें उपचार आना चाहिए, रोगों का कारण विरुद्ध आहार भी है , शरीर के आन्तरिक अवयवों को पूरी तरह प्राणवायु नहीं मिलना भी रोगों का कारण है, लैस फिजिकल एक्टिविटि भी रोगों का कारण है । प्राणायाम से सभी अवयवों को प्राणवायु समुचित मात्रा में मिल जाती है जिससे शरीर की व्याधियाँ समाप्त होने लगती हैं । योग शिक्षा प्रत्येक महिला , पुरुष एवं बच्चों को अनिवार्य रूप से प्राप्त करनी चाहिए । इस अवसर पर प्रिया निहारिका प्रियंका टीना कल्पना साक्षी गौरा अंकित अवधेश दीपेश विशाल लखन गौर व रुद्राक्ष विष्णु सहित अन्य लोग मौजूद थे।






