ढाबे पर काम करने वाले अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के पीला ढाबा गांव के पास एक देसी ढाबे पर काम करने वाले एक अधेड व्यक्ति की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश कुमार (पुत्र भगवान दास शर्मा) निवासी भुसावर, भरतपुर के रूप में हुई है।
ए एस आई राजेंद्र सिंह के अनुसार राकेश कुमार पिछले महीने से ढाबे पर खाना बनाने का काम कर रहा था। वह शराब का आदी था और कल दिन में भी उसने शराब का सेवन किया था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। फिलहाल, मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






