नारायणपुर में विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडारा कल
सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर में स्थित श्री मुरली मनोहर चतुर्भुज जी महाराज मंदिर पर विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिए ग्रामीणों की और से चल रहे 22 वे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का समापन बुधवार को पूर्णाहुति के साथ होगा। इस मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ कमेटी के लोग भंडारे की प्रसादी को तैयार करने के लिए जुट गए हैं। यहां दर्जनों भट्टीयों पर भंडारे के लिए प्रसादी तैयार की जाएगी। सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि यहां चल रही भागवत कथा में मंगलवार को कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कथावाचक संत साईं राम महाराज ने गोवर्धन पूजा रुक्मणी विवाह एवं सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी जी व सुदामा की जीवंत झांकी सजाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं कथा के दौरान बीच-बीच में गाएं गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भगवान के जयकारे लगाए। कथा सुनने के लिए प्रति दिन गांव नारायणपुर के अलावा गांव सकट नाथलवाडा बीधोता जोनेटा राजपूर बड़ा मंडावरी वीरपुर, लाकी सहित अन्य गांवों के लोग पहुंच रहे हैं। पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने बताया कि बुधवार को ही नारायण भागवत कुंज आश्रम नारायणपुर में ब्रह्मलीन संत यति दामोदरदास महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा व आस्था के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट