पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन योग एवं प्राणायाम के साथ लगाए पौधे

Sep 7, 2020 - 02:11
 0
पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन योग एवं प्राणायाम के साथ लगाए पौधे

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा : स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सुखाडिया नगर क्षैत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर मे "पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया ।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण से विभिन्न प्रकार की बिमारियों एवं संक्रमण से बचाव के साथ ही नियमित योग एवं प्राणायाम द्वारा शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर कोरोना जैसे कई संक्रमणो से बचाव किया जा सकता है और इसी महत्ता के साथ संस्थान के सभी सदस्यो के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया ।
आयोजन की शुरूआत विवेकानन्द कैन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा से योग प्रशिक्षक सत्यम शर्मा, दुर्गा लाल एवं ओम प्रकाश द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए योग की आवश्यकता एवं लाभ को बताते हुए  प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, कपाल भाॅति  एवं विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास करवाने के साथ ही सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं से शरीर को संतुलित करने तथा योग के आध्यात्मिक महत्व को समझा कर सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति एवं विश्व शांति के लिए एक स्वर मे शांति पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की गई , तत्पश्चात संस्थान के सदस्य मुरलीधर तोतला ने मौसम एवं जलवायु के अनुसार पौधो की सुरक्षा तथा रखरखाव एवं पौधारोपण के समय ध्यान रखने योग्य सावधानियो को बताते हुए औषधीय पौधो की उपयोगिता के बारे मे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ  प्रदान की ।
कार्यशाला के अंत मे संस्थान के सभी सदस्यो द्वारा कोठारी नदी के किनारे नीम गिलोय , जामुन , हार श्रृंगार, अर्जुन छाल ,तुलसी सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार कुल 26 पौधे सुरक्षा के संकल्प के साथ लगाए गए । 
आयोजन मे संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे दिनेश सेन, रोशन माली , मुकेश यादव, पवन पॅवार, सोनू माली, रामचन्द्र मूंदडा, बाबू सिंह राठौड़,  कैलाश मूंदडा, धाकड़ स्पोर्ट्स अकादमी राजस्थान के निदेशक एवं कोच- रमेश धाकड़, अंकित शर्मा, राधिका कुमावत, आशा कुमावत, हिमानी लोहार, अनिता लोहार, अश्वनी लोहार, कमला कुमावत, परमेश्वर धाकड़, निमेश् जाटव भरतपुर, वंश सहित अनेक सदस्यो  द्वारा सहयोग किया गया , कार्यशाला का आयोजन राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के संदर्भ मे जारी की गई सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क के प्रयोग की गाईड लाईन की पालना के अनुसार किया गया 

  • संवाददाता राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow