भगवान जगन्नाथ के रथ की तैयारी जोरो पर: 20 जून को निकलेगी रथयात्रा

Jun 15, 2023 - 19:50
 0
भगवान जगन्नाथ के रथ की तैयारी जोरो पर: 20 जून को निकलेगी रथयात्रा

राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) राजगढ़ कस्बे के धार्मिक आस्था से जुड़े जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव को लेकर अब भगवान जगन्नाथ के रथ को भी कारीगरों द्वारा सजा धजा कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। आपको बता दे कि इसी इन्द्ररूपी विमान में आरूढ़ हो भगवान जगन्नाथ माता जानकी ब्याहने मेला स्थल गंगाबाग जाएंगे। इसे लेकर रथ को मेला कमेटी की देखरेख में तैयार किया जा रहा है। मंहत पूरणदास व पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि चौपड बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से 20 जून को निकलने वाली रथयात्रा के लिये रथ की साफ सफाई व रंग रोगन कर नया लुक दिया गया है। विधि विधान के साथ अनेक कारीगरों द्वारा उसकी मरमत व रखरखाव कर इसे मूर्त रूप दिया गया है। वही दूसरी ओर गंगाबाग स्थित परिक्रमा को भी श्रृदालुओं के लिये सुविधा जनक बनाया गया है। पं.मदन मोहन शास्त्री ने बताया कि आषाढ़ माह की शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को रथयात्रा आरम्भ होती है। ढोल, नगाड़ों, तुरही और शंखध्वनि के बीच भक्तगण इस रथ को खींचते हैं। जिन्हें रथ को खींचने का अवसर प्राप्त होता है वह महा भाग्यवान माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार रथ खींचने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है। शायद यही बात भक्तों में उत्साह, उमंग और अपार श्रद्धा का संचार भी करती है। जगन्‍नाथ रथ यात्रा में हर वर्ष हजारों की भीड़ होती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................