सीलीसेढ के समीप शराब के सेवन के बाद आधा दर्जन हुई मौतों के बावजूद नहीं संभल रहें हैं लोग
शराब के सेवन से फिर युवक की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अभी हाल ही में सीलीसेढ के समीप एक गांव में करीब आधा दर्जन लोग अकाल ही मौत की गोद में समा गए लेकिन इससे भी कोई सबक नहीं लिया। वहीं अब अलवर शहर के एनईबी थाना अंतर्गत शराब के अत्यधिक सेवन से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अलवर के जिला अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले को शांति प्रदान कर दी।
थाने के हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया अमृता का नाम देवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह गुरु गोविंद कॉलोनी का रहने वाला है। जो अत्यधिक शराब का सेवन करता था।इसका परिवार कहीं अपने रिश्तेदार के गया हुआ था यह घर में अकेला था जब परिवार शाम को वापस लौटा तो यह अपने चौक में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसको इलाज के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मृतक मजदूरी का कार्य करता था और एक साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






