अलवर में यूनियन बैंक एटीएम से छेड़छाड़ : 25,500 रुपये गायब; एफआईआर दर्ज

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अशोक सर्किल शाखा के बाहर स्थित एटीएम में 10 अप्रैल 2025 को एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के चार ग्राहकों ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके खातों से पैसे तो कट गए लेकिन एटीएम से उन्हें नकद प्राप्त नहीं हुआ।
बैंक अधिकारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाया गया कि इन लेनदेन से ठीक पहले दो संदिग्ध व्यक्ति एटीएम में घुसे थे और मशीन से छेड़छाड़ की। उन्होंने जहां से नकदी बाहर निकलती है, उस हिस्से पर पारदर्शी टेप चिपका दी, जिससे पैसा मशीन से बाहर नहीं आ सका। बाद में वही लोग पैसे निकालकर फरार हो गए।
बैंक प्रबंधक मौके पर जाकर जांच की और पाया कि मशीन से कुल 25,500 रुपये इस तकनीकी छेड़छाड़ के जरिए निकाले गए। यह मामला पहले भी सामने आ चुका है, जब 25 जून 2024 को इसी तरह की घटना हुई थी, जिसकी एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है बैंक प्रबंधक द्वारा थाना अधिकारी शहर कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है।






