रेवाड़ी में ट्रैक्टर-ट्राली चोरी का आरोपी पकड़ा:राजस्थान का रहने वाला, पहले से पांच साथी गिरफ्तार, घर से वाहन बरामद

रेवाड़ी सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के मामले में राजस्थान के डींग जिले से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव काबान का बास हामिद के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घासेड़ा के रहने वाले महाबीर ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च 2021 कि उन्होंने अपने ट्रैक्टर-ट्राली को गांव बीकानेर स्थित टाइल प्लांट में खड़ा किया था। रात के समय अज्ञात लोग ट्रैक्टर-ट्राली चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी का ट्रैक्टर बरामद जांच में पांच आरोपी प्रदीप, आसम, जमालु, राहुल खान और सुखजीवन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का ट्रैक्टर-ट्राली उन्होंने हामिद को बेच दिया था। पुलिस ने हामिद के घर से चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया। शुक्रवार को हामिद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।






