श्रमिकों को दी मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी

मकराना (मोहम्मद शहजाद )। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशाषी अभियंता राजकुमार के निर्देशन तथा कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से श्रमिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान कैंप आरयूआईडीपी के बीएल गोठवाल ने कहा कि श्रमिक साथी अपने आसपास साफ सफाई रखें, शुद्ध पानी का सेवन करें, नित्य स्नान करें, खाना खाने से पहले हाथ साबुन से अच्छी तरह धोये, बासी खाने का सेवन नहीं करें। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी हुई अनेक जानकारियां दी तथा कहां की अस्वस्थ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं। सुरक्षा इंजीनियर ने सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।






